पिलानी: विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पेयजल की मांग को लेकर एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के निरंतर प्रयासों के बाद, राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग ने कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पानी की स्वीकृति जारी कर दी है। इस मंजूरी के बाद क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी।
विधायक काला ने अगस्त में लिखा था पत्र
पिलानी क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए विधायक वितारम सिंह काला ने 18 अगस्त 2025 को जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) की मांग के अनुसार अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। वे लगातार इस मुद्दे को लेकर विभाग के संपर्क में थे ताकि क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द राहत दिलाई जा सके।
जल संसाधन विभाग ने जारी किए स्वीकृति के आदेश
विधायक काला के प्रयासों पर संज्ञान लेते हुए, जल संसाधन विभाग ने उनकी मांग को मंजूरी दे दी है। विभाग के मुख्य अभियंता और अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह ने विधायक को पत्र भेजकर सूचित किया है कि अतिरिक्त पानी की स्वीकृति 24 सितंबर 2025 को ही जारी की जा चुकी है। यह स्वीकृति मिलने से अब कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से पिलानी क्षेत्र को अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है।
क्षेत्र में खुशी की लहर, जल्द दूर होगी किल्लत
सरकार से यह मंजूरी मिलना विधायक पितराम सिंह काला और पिलानी क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सफलता है। इस फैसले से न केवल गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत से निजात मिलेगी, बल्कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को भी गति मिलेगी। इस खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और उन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना की है।





