पिलानी, 28 अप्रैल 2025: चाइनीज मिक्सड मार्शल आर्ट वुशु की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को पिलानी में आयोजित होगी। झुंझुनूं जिला वुशु संघ द्वारा 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से कल्याण मंडपम पिलानी में जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिला वुशु संघ उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 जनवरी, 1985 से 31 दिसंबर, 2016 के बीच रखी गई है। प्रतियोगिता में 22 से 100 किग्रा भार तक की अलग-अलग 23 कैटेगरी के मुकाबले होंगे।
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को दो फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। आयोजन समिति के सदस्यों ने आज प्रतियोगिता की तैयारियों को कल्याण मंडपम में बैठक की तथा व्यवस्था सम्बन्धी विचार विमर्श किया।