पिलानी, 17 मई 2025: थाना पुलिस ने टोका गांव में हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 15 घंटे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सुमित पुत्र ओमकार निवासी टोका की हत्या के आरोपी आशिष शर्मा उर्फ मोन्टीया पुत्र राजेश शर्मा निवासी टोका को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दिनांक 16 मई 2025 को मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई सुमित की आरोपी आशिष उर्फ मोन्टीया ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब सुमित अपने घर के पास खड़ा था और आशिष हाथ में धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा। उसने सुमित के साथ झगड़ा किया और वार कर दिया, जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय सुमित ने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में पिलानी थाना अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश में एक टीम गठित की गई, जिसमें कई थानों के पुलिसकर्मी शामिल किए गए। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को टोका गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी आशिष उर्फ मोन्टीया पूर्व में भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। उस पर सूरजगढ़ थाने में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह पूर्व से वांछित था। इसके अलावा पिलानी थाने में भी उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पिलानी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में संतोष और राहत का माहौल है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।