सूरजगढ़: थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ जीणी गांव में मामूली विवाद के बाद दोस्तों ने ही अपने साथी की अर्टिगा कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को कार के नीचे करीब 150 मीटर तक घिसटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पार्टी से शुरू हुई कहानी, मौत पर हुई खत्म
यह दर्दनाक कहानी दोस्ती और धोखे की है। जीणी निवासी 35 वर्षीय विजय पुत्र सुरेश कुमार को क्या पता था कि जिन दोस्तों के साथ वह घर से निकल रहा है, वही उसकी मौत का कारण बनेंगे। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह अपने रिश्तेदार प्रदीप पुत्र इन्द्र सिंह और गांव के ही मानसिंह पुत्र पोलाराम के साथ निकला था। तीनों ने जीणी स्थित पेट्रोल पंप के पास बैठकर शराब पार्टी की, लेकिन देर रात करीब 11:15 बजे घर लौटते समय किसी बात पर उनमें मामूली कहासुनी हो गई।
रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज आया सामने
देखते ही देखते मामूली विवाद इतना बढ़ा कि कार चला रहे प्रदीप ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने विजय को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर अर्टिगा कार उस पर चढ़ा दी। सामने आए CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि विजय कार के नीचे फंस गया, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और लहूलुहान विजय को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की खबर फैलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। विजय के परिजनों की रिपोर्ट पर सूरजगढ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी प्रदीप और मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिवार में कोहराम, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
इस नृशंस हत्याकांड ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। मृतक विजय शादीशुदा था और अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। उसकी बेटी की उम्र महज 5 साल है, जबकि बेटे की उम्र लगभग डेढ़ साल है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है।





