चिड़ावा, 18 मई 2025: डालमिया खेलकूद मैदान में रविवार को साहित्यकार ओमप्रकाश पचरंगिया और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल ढस्सा की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में उपखंड प्रशासन इलेवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन इलेवन को रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हराकर पचरंगिया-ढस्सा कप पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से हुई
आयोजन का शुभारंभ वाणीभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों में नरेश सोनी (एसडीएम), विकास धीन्धवाल (डीएसपी), महेश आजाद (सामाजिक चिंतक), शीशराम सैनी बिल्लू (समाजसेवी), रोहित मील (नगरपालिका ईओ) और राजेंद्र लामोरिया (चिड़ावा प्रेस समिति अध्यक्ष) शामिल रहे। सभी ने ओमप्रकाश पचरंगिया और गोपाल ढस्सा के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रभुशरण तिवाड़ी ने कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से करते हुए दोनों विभूतियों के साहित्यिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता के परिणाम रहे रोमांचक
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पुलिस प्रशासन इलेवन ने नगरपालिका इलेवन को हराया। पुलिस टीम ने पहले खेलते हुए 80 रन बनाए। जवाब में नगरपालिका टीम 70 रन ही बना सकी और दस रन से मैच हार गई।
दूसरे मुकाबले में उपखंड प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया। पत्रकार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए थे, जिसे उपखंड प्रशासन की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
फाइनल मुकाबला उपखंड प्रशासन इलेवन और पुलिस प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उपखंड प्रशासन की टीम ने 107 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में पुलिस टीम 99 रन बनाकर मुकाबले से बाहर हो गई और उपखंड प्रशासन ने यह मैच आठ रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
खिलाड़ियों व आयोजकों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पृथ्वीराज शर्मा (विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष), एलके शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सक) और अन्य गणमान्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। पत्रकार इलेवन और नगरपालिका इलेवन के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
मैच के संचालन में अंपायर के रूप में कमलकांत पुजारी, चंदन शर्मा और पंकज नूनिया ने भूमिका निभाई। कमेंट्री कन्हैयालाल लाठ और अरुण दाधीच ने की। आयोजन की व्यवस्था में नगरपालिका, श्रीराम परिवार और डालमिया सेवा संस्थान का सहयोग रहा।

अतिथियों ने आयोजन की सराहना की
नरेश सोनी ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और सुझाव दिया कि भविष्य में इसमें डॉक्टर्स और वकीलों की टीमों को भी शामिल किया जाए, ताकि आयोजन और भी व्यापक हो सके।
विकास धीन्धवाल ने खेल भावना से संपन्न इस आयोजन पर खुशी जताई और इसे प्रेरणादायक बताया।
पृथ्वीराज शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सामंजस्य और समन्वय की भावना बढ़ती है और शहर में आपसी सहयोग की मिसाल कायम होती है।
उपस्थिति रही उत्साहजनक
इस अवसर पर बलबीर (नायब तहसीलदार), कैलाश सिंह कविया (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी), नरेंद्र गिरधर (भाजपा नगर अध्यक्ष), अशोक शर्मा (भाजयुमो अध्यक्ष), नवीन सोनी (श्रीराम परिवार अध्यक्ष), संदीप बिवाल, पवन शर्मा नवहाल, अमित सैनी गोलू, अमित चोटिया, धर्मेंद्र चेजारा, राजेश कुमावत, मोहित मिश्रा, अरविंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता ने न केवल दो महत्वपूर्ण विभूतियों की स्मृति को सम्मानित किया, बल्कि खेल के माध्यम से शहर में सौहार्द और उत्साह का वातावरण भी बनाया।