चिड़ावा, 18 अप्रैल 2025: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिड़ावा में विरोध प्रदर्शन किया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष चिड़ावा और पिलानी ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए ओजटू सरपंच विनोद डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और आए दिन संविधान की मर्यादा को तार-तार कर रही है। उन्होंने कहा- जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है। राजस्थान में भी चुनाव के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की गई थी, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ने कहा, मोदी के दो बेटे हैं अम्बानी और अडानी। गिने चुने उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाई जा रही है, इन्हें देश की आम जनता से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धर्म और जाति के नारे बुलंद किए जाते हैं। पूर्व प्रधान नेहरा ने कहा कि ईडी से हम डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जेल में डालने से पहले आपको बता दें कि जेलें छोटी पड़ जाएंगी।
वक्ताओं ने सेना की अग्निवीर योजना, कुम्भाराम नहर परियोजना, इलेक्टॉरल बॉन्ड, परिसीमन सहित अन्य मुद्दों पर भी जम कर भड़ास निकाली। विरोध प्रदर्शन को संत कुमार, राधेश्याम सुखाड़िया, नरेंद्र लमोरिया, सरपंच संजय सैनी, अजीज खान आदि ने भी सम्बोधित किया। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की शवयात्रा निकाल कर पीएम मोदी का पुतला दहन किया।

विरोध प्रदर्शन में ये हुए शामिल
चिड़ावा-पिलानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, नरेन्द्र लामोरिया, एडवोकेट विनोद डांगी, राजेश काजला, बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश चंदेलिया, सुभाष भाम्बू, रामस्वरूप भाम्बू, महावीर प्रसाद सैनी, रणवीर सिंह पूनिया, अशोक, श्रीचंद लांबा, हवासिंह यादव, सूबेदार महावीर सिंह, सत्यनारायण , विजय मील, देवकरण महला, राधेश्याम शर्मा, रणधीर सिंह, अनिल जांगिड़, ओमप्रकाश सैनी, राजकुमार मेघवाल, शीशराम, अनिल कटेवा, श्रीराम, रामजीलाल सैनी, ताहिर खान, समीर खान, अंजनी शर्मा सहित चिड़ावा व पिलानी ब्लॉक के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पदाधिकारी शामिल हुए।