नवलगढ़: थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग का खुलासा करते हुए विकास सैनी निवासी नेता वाली ढाणी, नवलगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले सात महीनों में करीब दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी की है। पुलिस ने आरोपी से छह एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक लग्जरी ओरा कार जब्त की है।
किराए के खातों से करते थे ठगी
जांच में सामने आया है कि आरोपी भोपाल से गरीब लोगों के खातों को किराए पर लेकर साइबर ठगी करता था। उसके गैंग ने करीब 100 से 150 अकाउंट किराए पर ले रखे थे। ये लोग पीक, एसपे और बाइनेंस एप पर यूएसडीटी का लेनदेन करते और बाद में भारतीय रुपये में नकद निकासी कर लेते थे।
देशभर में दर्ज हैं 13 केस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस गैंग के खिलाफ देश के 12 राज्यों में कुल 13 साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं। नवलगढ़ पुलिस ने अन्य पांच साथियों को भी नामजद किया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी से पुलिस ने पांच दिन का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस की टीम और नेतृत्व
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी राजवीर सिंह की निगरानी में नवलगढ़ थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम में सुरेश कुमार, शुभकरण, नरेंद्र, कुलदीप और जितेंद्र ने विशेष भूमिका निभाई।





