झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा शहर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। धनतेरस पर खरीदी गई नई स्कॉर्पियो कार को चोरों ने सिर्फ चार मिनट में चुरा लिया, और पूरी वारदात CCTV फुटेज में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश फैल गया है।
डांगर गांव निवासी हनुमान पुत्र प्रभु सिंह ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो कार खरीदी थी, जिसकी डिलीवरी उन्होंने धनतेरस (18 अक्टूबर) के शुभ मुहूर्त पर ली थी। 26 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने गाड़ी अपने साथी वैभव माने के द्वारा सूरजगढ़ बाइपास स्थित कार केयर प्वाइंट पर सीट कवर लगवाने के लिए खड़ा किया और चाबी दुकान मालिक को वैभव माने ने सौंप दी।
दुकान बंद होने के बाद मालिक घर चला गया, जबकि स्कॉर्पियो दुकान के बाहर ही खड़ी रही। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो स्कॉर्पियो गायब मिली। वहीं पास खड़ी अन्य कार और स्कूटी जस की तस खड़ी थी।
CCTV फुटेज में स्पष्ट दिखा कि रात करीब 2:47 बजे दो युवक एक दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए। दोनों ने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। उनमें से एक युवक ने स्कॉर्पियो का बोनट और दरवाजा खोला, जबकि दूसरा निगरानी करता रहा। कुछ ही पलों में चोरों ने गाड़ी स्टार्ट की और फरार हो गए। फुटेज में यह भी नजर आया कि जिस गाड़ी से वे आए थे, वह चोरी की गई स्कॉर्पियो के पीछे चल पड़ी।
घटना की सूचना मिलने पर गाड़ी मालिक हनुमान सिंह ने चिड़ावा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर लिया है और चोरों की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।





