चिड़ावा, 15 मई 2025: शहर के अडावतीया कॉलोनी वार्ड 17 में 12 मई की रात दलीप कुमावत की उसके घर में घुसकर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों और समाज में गहरी नाराजगी है। हत्या के चार दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से परिजन और सर्वसमाज के लोग बुधवार को चिड़ावा डीएसपी विकास धिंधवाल से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

डीएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों में मृतक के परिजन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम गुर्जर भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गई कि यदि 48 घंटे के भीतर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की जांच में तेजी नहीं लाई जा रही है। चार दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं और ना ही कोई ठोस सुराग सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले दिन से ही सतर्कता बरतनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
डीएसपी विकास धिंधवाल ने परिजनों और समाज प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में कपिल कुमावत, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ऋषिकेश कुमावत, भाजपा नगर मंत्री राजेश वर्मा, कुमावत कुम्हार महासभा के अध्यक्ष विनोद वर्मा, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष मोहित तामडायत, नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रवीण पलड़िया, राजेश सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

घटना के बाद से ही क्षेत्र में रोष का माहौल है। सर्वसमाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
अब देखना यह होगा कि पुलिस अगले दो दिनों में क्या कार्रवाई करती है और क्या मृतक के परिजनों को न्याय मिल पाता है या नहीं।