चिड़ावा (झुंझुनूं): मंगलवार देर शाम मंड्रेला रोड पर इस्माइलपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिना लाइट के सड़क पर खड़े थ्रेशर से बाइक टकरा गई, जिससे इस्माइलपुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मंड्रेला रोड स्थित इस्माइलपुर के पास शराब ठेके के सामने एक थ्रेशर बिना लाइट जलाए सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान चिड़ावा से इस्माइलपुर की ओर बाइक से जा रहा प्रमोद सिंह राठौड़ पुत्र बिरजू सिंह, निवासी इस्माइलपुर, अचानक सामने से आ रहे वाहन की रोशनी से भ्रमित हो गया और उसे थ्रेशर नजर नहीं आया। तेज रफ्तार में बाइक सीधे थ्रेशर से टकरा गई।
टक्कर के बाद प्रमोद सड़क पर गिर पड़ा और उसके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। नरहड़ 108 के पायलट राजकुमार ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर घायल प्रमोद को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी, नर्सिंग स्टाफ पार्वती और सरिता ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि प्रमोद को हाथ और पैर में गंभीर चोटें हैं। स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में परिजन घायल को निजी एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल ले गए।
प्रमोद सिंह राठौड़ पेशे से कारपेंटर हैं। रोज़ की तरह मंगलवार को भी काम से चिड़ावा से अपने गांव इस्माइलपुर लौटते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे शराब ठेका होने से वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर शराब लेने चले जाते हैं जिससे आए दिन इस जगह पर दुर्घटना घटित होती रहती है।





