चिड़ावा। शेखावाटी क्षेत्र का प्रतिष्ठित शेखावाटी सम्मान समारोह इस बार 28 सितंबर रविवार को शाम 3:30 बजे सूरजगढ़ रोड स्थित मधुसूदन मैरिज गार्डन, चिड़ावा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ व वरिष्ठ आईएएस कौशल राज शर्मा और एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के कुलपति सुरेश कुमार अग्रवाल का अभिनंदन किया जाएगा।
समारोह में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां
इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल होंगे। वहीं कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू और सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया भी मौजूद रहेंगे।
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की बैठक मधुसूदन फार्म हाउस में हुई। बैठक में सुभाष शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, रविकांत कौशिक, गंगाधर सांखला, महेंद्र मोदी, उमाशंकर महमिया, अनिल जोशी, कैलाश अरडावतिया, शंभू पवार, जगदेव शर्मा, कन्हैयालाल पिलानीवाला, अंकित भगेरिया, ओमप्रकाश सैनी, अशोक गोयल, शिवकुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, रजनीकांत तामडायत, अरविंद जांगिड़, रमेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, शशीकांत कुठानिया, पवन शर्मा और ईशु भगेरिया मौजूद रहे।





