चिड़ावा, 26 मई: सोमवार को चिड़ावा में पायलट दिवस के अवसर पर एक आयोजन किया गया, जिसमें एंबुलेंस चालकों की भूमिका को सम्मान देते हुए उन्हें स्वास्थ्य प्रणाली के असली नायक बताया गया। इस अवसर पर स्टेट हेड मधुसूदन भोमियाव और रीजनल मैनेजर नवनीत तिवाड़ी ने सभी पायलटों को पायलट दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक पर्वत सिंह और क्वालिटी ऑडिटर पंकज पारीक की उपस्थिति में सभी पायलटों का मुंह मीठा करवाया गया। पायलट स्टाफ द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में निभाई जा रही जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन चालकों को सिर्फ वाहन चालक नहीं, बल्कि उत्तरदाता, जीवन रक्षक और वास्तविक समय में सेवाएं देने वाले फ्रंटलाइन योद्धा माना जाना चाहिए।
पायलट दिवस के आयोजन में वक्ताओं ने सभी पायलटों के समर्पण को सराहा और कहा कि जिस तरह ये चालक हर परिस्थिति में बिना रुके कार्य करते हैं, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम के अंत में पायलट स्टाफ ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस प्रकार से सम्मान मिलना उनके उत्साह को और बढ़ाता है।
इस अवसर पर समस्त पायलट स्टाफ की उपस्थिति रही और सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी सेवाएं देते रहेंगे।