चिड़ावा: शहर के वार्ड नं. 1 में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान के टूटे ताले मिले। हरिराम सैनी ने बताया कि यह मकान उनके बेटे इंद्र सिंह का है, जो अहमदाबाद रहते हैं। दिन में वे मकान संभालने आते हैं लेकिन रात को पुराने घर में सोने चले जाते हैं। सुबह करीब 7 बजे जब वे घर पहुंचे तो मुख्य गेट और कमरों के ताले टूटे हुए थे।
चोर दीवार फांदकर घुसे, बेडरूम में बिखरा सामान
पीड़ित ने बताया कि चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और दो बेडरूम व रसोई का ताला भी तोड़ डाला। बेडरूम के अंदर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि चोर क्या-क्या लेकर गए हैं। पीड़ित ने कहा कि उनके पुत्र के आने के बाद ही चोरी गए सामान का पता चल पाएगा।
पुलिस मौके पर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
चोरी की सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।





