चिड़ावा, 20 अप्रैल 2024: पिलानी रोड पर पटवार घर के पीछे स्थित श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
भजन संध्या और झांकी ने बांधा श्रद्धालुओं का मन
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भव्य भजन संध्या से हुई। भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और बाबा श्याम की झांकी भी निकाली गई, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

बाबा श्याम के दरबार में उमड़ी श्रद्धा
भंडारे में श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

कार्यक्रम मे ये रहे मौजूद
इस धार्मिक आयोजन में समिति के गोपाल, विजय पंवार, श्यामलाल, मुकेश यादव, बनवारीलाल, चंद्रसिंह, दिनेश बाछुका, सूरजमल, विनोद, उमेश, सत्यवीर, मनोज, दिनेश, संदीप, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, प्रभातीलाल, संदीप टेलर, पिंकी, जयप्रकाश, रोहिताश्व, सुभाष, प्रमोद भार्गव, अनिता सैनी, पूजा वर्मा, सुमिता देवी, मंजू देवी, संतोष मंड्रेलिया, कमलेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।