चिड़ावा: शहर के वार्ड 13 में पुराना पोस्ट ऑफिस क्षेत्र और पंचायत समिति के पीछे स्थित घरों में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। बार-बार शिकायतों के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया जा सका, जिससे परेशान होकर बुधवार को क्षेत्रवासी जलदाय कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया।
वार्डवासियों को जब कार्यालय में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं मिला तो उन्होंने प्रतीकात्मक प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद महिलाएं खाली कुर्सियां बाहर निकाल लाईं और वहीं धरने पर बैठ गईं। लगभग तीन घंटे के इंतजार के बाद सहायक अभियंता सविता चौधरी कार्यालय पहुंचीं और समस्या की जानकारी ली।
प्रभावित लोगों ने बताया कि मंगलवार को अंबे टावर के पास स्थित ट्यूबवेल से जुड़े एक अपार्टमेंट के अवैध कनेक्शन को हटाया गया था, फिर भी जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कन्हैयालाल शर्मा और सुभाष गुर्जर के मकानों तक जाने वाली मुख्य पाइप लाइन में 20 से अधिक अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं। क्षेत्र में दो अलग-अलग लाइनें हैं—एक सीधे ट्यूबवेल से जुड़ी है, दूसरी पानी की टंकी से। टंकी से जुड़ी लाइन से गंदा पानी आ रहा है, जबकि ट्यूबवेल वाली लाइन पर अवैध कनेक्शन होने के कारण पर्याप्त दबाव नहीं बन पा रहा है।
सविता चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि दो दिन के भीतर तकनीकी जांच करवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग लौट गए।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार जांगिड़, मनोज बुडानिया, महेंद्र मौकावत, राजेश वर्मा, पार्षद देवेंद्र सैनी, महावीर सिंह, सविता कंवर, मुकेश कंवर, मुनेश कंवर, दीपिका, सुमन देवी, मुकेश कुमार, जितेंद्र सोनी, पूनम कंवर, उम्मेद कंवर, सांवरी, सुशीला देवी, सरबती देवी और सुरेखा देवी मौजूद रहे।
इसी प्रकार टीवी टॉवर कॉलोनी के लोग भी जलदाय कार्यालय पहुंचे और टैंकर आपूर्ति में हो रही अनियमितताओं को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में टैंकर भेजा तो जाता है लेकिन संचालक केवल चुनिंदा घरों तक ही पानी पहुंचाता है, जिससे अधिकांश लोग परेशान हैं। इस पर सहायक अभियंता ने टैंकर चालक को सार्वजनिक स्थान पर टैंकर खड़ा कर सभी के लिए समान रूप से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
टीवी टॉवर कॉलोनी की ओर से सतवीर, रामप्यारी चौधरी, सुभिता देवी, माया देवी, सरोज देवी, विद्या देवी, सविता, मणी देवी और राजबाला देवी उपस्थित रहीं। वार्डवासियों ने जलदाय विभाग से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की है।