Saturday, April 26, 2025
Homeचिड़ावाचिड़ावा: कवि सम्मेलन 'सप्तऋषि' की तैयारियां शुरू, वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम 'परसा' करेंगे...

चिड़ावा: कवि सम्मेलन ‘सप्तऋषि’ की तैयारियां शुरू, वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम ‘परसा’ करेंगे काव्यपाठ

चिड़ावा में 28 अप्रैल को होगा साहित्यिक आयोजन, एसडीएम ने किया पोस्टर विमोचन

चिड़ावा, 22 अप्रैल 2025: चिड़ावा में साहित्यिक चेतना का एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। आगामी 28 अप्रैल को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन ‘सप्तऋषि’ की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर इसकी औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नायब तहसीलदार बलबीर सिंह कुलहरि तथा प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया उपस्थित रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

92 वर्षीय वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम ‘परसा’ होंगे आकर्षण का केंद्र

कवि सम्मेलन की खास बात यह है कि इसमें 92 वर्षीय वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम ‘परसा’ भी काव्य पाठ करेंगे। उनकी उपस्थिति से यह आयोजन साहित्यिक दृष्टि से विशेष महत्व रखेगा। आयोजकों के अनुसार, उनके अनुभव और शब्दों की सशक्तता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होगी।

एसडीएम ने दिए सफल आयोजन के सुझाव, जल संरक्षण पर दिया जोर

पोस्टर विमोचन के दौरान एसडीएम डॉ. सोनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण का भी संदेश दिया। डॉ. सोनी ने कहा, “आज के समय में बरसाती पानी का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। हम छोटे-छोटे गड्ढों या सूखे ट्यूबवेल के माध्यम से भूजल स्तर को बढ़ा सकते हैं।”

उन्होंने इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष और शेखावाटी परिवार को जल संरक्षण को एक स्थायी सामाजिक परियोजना के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। इस विचार पर एमआई इंद्रधनुष चेयरमैन डॉ. एल.के. शर्मा, आशु स्वामी, संदीप मावंडिया, सज्जन गोदारा और कवि नगेंद्र ‘निकुंज’ समेत कई समाजसेवियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

प्रशासन और पुलिस का भी मिल रहा सहयोग

इस आयोजन में थानाधिकारी आशाराम को विशेष आमंत्रण भेजा गया है, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। आयोजकों ने बताया कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement's
Advertisement’s

डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति में होगा आयोजन

कवि सम्मेलन ‘सप्तऋषि’ साहित्यकार महामहोपाध्याय डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिन्हें विश्व की पाँच हजार साहित्यिक हस्तियों में शामिल किया गया था। यह कार्यक्रम नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित डॉ. कुसुमलता हॉस्पिटल के उद्यान परिसर में आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!