सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। प्रशासक मंजू तंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में तहसीलदार जय सिंह मीणा, विकास अधिकारी गणेशाराम जाखड़, सहायक विकास अधिकारी सुरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सैनी व मनोहर लाल सैनी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ज्योति, विद्युत विभाग से केदार सिंह, जलदाय विभाग की अंजू मीणा, पशुपालन विभाग के डॉ. सतीश यादव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गांव में पहुंचे अधिकारी, योजनाओं का मिला ऑन-द-स्पॉट लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को त्वरित सेवाएं दी गईं। पंचायत राज विभाग की ओर से 53 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया, जबकि व्यक्तिगत शौचालय के 9 आवेदन स्वीकृत हुए। विश्वकर्मा मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत 2 आवेदन भरे गए और 20 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया।
राजस्व विभाग ने ग्रामीणों की राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते हुए 5 शुद्धी पत्र, 2 रास्ता निस्तारण, 5 फार्मर आईडी, 8 जाति प्रमाण पत्र, 8 नामांतरण और 1 खाता विभाजन जारी किया।
💊 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जांच व दवाई वितरण
चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीणों के लिए बीपी, शुगर जांच, टीकाकरण और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
आयुर्वेद विभाग की डॉ. रचना ने जड़ी-बूटी आधारित उपचार की जानकारी दी, जबकि पशुपालन विभाग के डॉ. सतीश यादव ने पशुओं की जांच की और टीकाकरण करवाया।
🤝 सहकारिता, बैंकिंग व कृषि विभाग ने भी दिया योगदान
सहकारिता विभाग ने शिविर में 42 नए सदस्यों को जोड़ा। ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक रणजीत सिंह और व्यवस्थापक पवन सिंह ने ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं और कृषि ऋण योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक आशा मीणा ने किसानों को मिनी किट वितरण किया और नई फसलों की तकनीक बताई।
👩🍼 महिला व बाल विकास विभाग की पहल
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो महिलाओं की गोद भराई रस्म पूरी कराई गई, जिससे कार्यक्रम का भावनात्मक माहौल बना रहा।
🙏 प्रशासक ने जताया आभार
शिविर के समापन पर मंजू तंवर ने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने में सहायक हैं।





