न्यूयॉर्क: शनिवार को अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी। मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि वह ‘अमेरिकन पार्टी’ नाम से एक राजनीतिक संगठन शुरू कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिका के नागरिकों को खोई हुई स्वतंत्रता लौटाना है। मस्क ने अपने पोस्ट में मौजूदा अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नीतियां देश को नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं, तब हम वास्तव में लोकतंत्र नहीं बल्कि एकतरफा पार्टी सिस्टम में रह रहे होते हैं।
एलन मस्क के इस कदम के पीछे हाल ही में हुए एक ऑनलाइन सर्वे को भी वजह माना जा रहा है, जो उन्होंने अपने ही प्लेटफॉर्म एक्स पर कराया था। इस पोल में मस्क ने जनता से पूछा था कि क्या उन्हें नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए। पोल में लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने समर्थन में जवाब दिया, जिसके बाद मस्क ने इसे जन-आदेश मानते हुए पार्टी गठन की दिशा में कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दो-एक के अंतर से नहीं, बल्कि स्पष्ट जनभावना से यह तय हुआ कि एक नई पार्टी की आवश्यकता है, जो अब अस्तित्व में आ रही है।
एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहा टकराव भी इस घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है। दोनों के बीच मतभेद हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर और गहरे हो गए। इस बिल को ट्रंप ने एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करते हुए सार्वजनिक रूप से इसका उत्सव मनाया, लेकिन मस्क ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करेगा और राष्ट्रीय ऋण को और बढ़ाएगा।
मस्क ने दावा किया कि अमेरिका में मौजूदा समय में लोगों के पास वास्तविक राजनीतिक विकल्प नहीं बचे हैं और ‘अमेरिकन पार्टी’ ऐसे नागरिकों की आवाज बनेगी जो मौजूदा व्यवस्था से असंतुष्ट हैं। मस्क की इस नई राजनीतिक पहल को अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था में एक नए प्रयोग के रूप में देखा जा रहा है, जो संभवतः भविष्य में बड़े बदलाव की भूमिका निभा सकती है।