Sunday, November 9, 2025
Homeझुन्झुनूअपराधियों पर गिरी झुंझुनूं पुलिस की गाज, 380 जगह दबिश में 51...

अपराधियों पर गिरी झुंझुनूं पुलिस की गाज, 380 जगह दबिश में 51 गिरफ्तार, आरबीएम गैंग के तीन सदस्य भी दबोचे गए

झुंझुनूं: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान जारी है। दो दिवसीय इस विशेष कार्रवाई में झुंझुनूं पुलिस ने 380 जगह दबिश देकर 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरबीएम गैंग के तीन सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को भी दबोच लिया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने किया।

दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई

1 और 2 नवंबर को झुंझुनूं पुलिस ने एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिलेभर में 70 पुलिस टीमों के 264 अधिकारी और कर्मचारी लगातार दो दिन तक सक्रिय रहे। टीमों ने कुल 380 स्थानों पर दबिश दी और विभिन्न अपराधों में वांछित आरोपियों की तलाश की। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना था।

51 आरोपी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद

अभियान के दौरान पुलिस ने महिला अत्याचार, गंभीर अपराध, शांतिभंग और वांछित वारंटियों पर एक साथ कार्रवाई की। कुल 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया — जिनमें महिला अत्याचार मामलों में वांछित 2, जघन्य अपराधों में वांछित 3, सामान्य अपराध में 1, गिरफ्तारी वारंटी में 8 और शांतिभंग में 32 शामिल हैं। इसके अलावा, आबकारी एक्ट के तहत 5 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 48 पव्वे देशी शराब, 5 लीटर हथकड़ शराब और 119 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की। आर्म्स एक्ट में एक मामला दर्ज कर 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

चिड़ावा पुलिस ने आरबीएम गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा

अभियान के दौरान सबसे बड़ी सफलता पुलिस थाना चिड़ावा को मिली। टीम ने आरबीएम गैंग के मुख्य सरगना राकेश झाझड़िया, उसके साथी विकास उर्फ भैरू और कैलाश उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया। ये तीनों लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई अपराधों में वांछित चल रहे थे।

अभियान का उद्देश्य: अपराधियों पर नकेल और जनता में सुरक्षा की भावना

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना और गैंगवार जैसी घटनाओं को रोकना था। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, ताकि अपराधियों में भय और जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!