IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में रोमांचक जीत हासिल करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारतीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल (66) और ऋतुराज गायकवाड़ (49) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल (36) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
जिम्बाब्वे की पारी
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और 39 रन के अंदर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। मगर क्लाइव मडांडे (37) और डियोन मायर्स (65*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को संभाला।
दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 39 रन पर 5 विकेट से टीम का स्कोर 15 ओवर में इतने ही विकेट पर 110 रन तक ले आए थे। मगर इसके बाद जिम्बाब्वे डेथ ओवरों में फिर से लड़खड़ाने लगी।
भारतीय गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 159 रन पर रोक दिया। वॉशिंग्टन सुंदर (3/25) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, जबकि आवेश खान (2/26) और खलील अहमद (1/24) ने भी विकेट झटके।
मैच का हीरो
डियोन मायर्स को जिम्बाब्वे की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया, जिन्होंने 49 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, वॉशिंग्टन सुंदर को भारत की ओर से मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और केवल 25 रन दिए।