पिलानी: थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। करीब दो महीनों से फरार चल रहा आरोपी सरजीत को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में रेप, नाबालिग उत्पीड़न और मोबाइल से फुसलाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं, जिस पर अब पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सरजीत ने पीड़िता का दो साल तक पीछा किया। बहला-फुसलाकर मोबाइल फोन दिया और फिर उसकी बिना सहमति जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और अनुसंधान के दौरान आरोपी फरार हो गया था।
थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारी सुभाष लाम्बा, पंकज, धर्मवीर और जयपाल भी शामिल रहे।
टीम ने आरोपी की लोकेशन की पुष्टि कर उसे जिला कारागृह झुंझुनू से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।




