चिड़ावा: लंबे समय से पानी की कमी से जूझ रहे वार्ड वार्ड 28 (पुराना 26) के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा और जयप्रकाश वर्मा के सतत प्रयासों से कोर्ट के पास नया नलकूप स्थापित किया गया है। इस नलकूप का उद्घाटन ओबीसी आयोग सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के द्वारा किया गया।
नए बोरवेल का कार्य शुरू होने से वार्ड 28 के सैकड़ों परिवारों को स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी। यह बोरवेल क्षेत्र की पुरानी जल संकट की समस्या को काफी हद तक खत्म करेगा। स्थानीय नागरिकों ने बोरवेल का कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त की और भाजपा युवा मोर्चा टीम सहित जयप्रकाश वर्मा का आभार जताया।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता निखिल मावांडिया, विशाल हलवाई, राकेश शर्मा, सुरेश लांबीवाल, कन्हैया लाल शर्मा, विक्की जसरापुरिया, अनिल रामभरोसा, रजनीश चौमाल, रामजी, अर्जन सैनी, पिंटू हलवाई, दीपक बाछुका, कमल वर्मा, मनोहर लाल शर्मा, प्रदीप जांगिड़, कपिल शर्मा, रतन गोयल, कमल मोदी, सावरमल धाभाई, मुकेश, जय किशन बाछुका, गौतम, सौरव शर्मा, मंजीत मावंडिया, अजय पोस्ती, हेमंत पंसारी, मोनू शर्मा, अमन शर्मा, चेतन चोमाल, अरुण, सुभाष मावांडिया, नरेश धाभाई, नरेंद्र वर्मा, महेश जांगिड़ (कालू), अरविंद पंसारी, लोकेश शर्मा, शेखावत हुसैन, मंजीत धाभाई, महेश सोनी और प्रदीप स्वामी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।





