पिलानी, 19 जुलाई: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की एनसीसी की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल के तहत विद्यालय की सभी एनसीसी छात्राओं ने अपनी माँ के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके नाम का पौधा लगाया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्राओं से इन पौधों के संरक्षण का आह्वान करते हुए संदेश दिया कि हम सबको प्रकृति का संरक्षण करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।

इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम इस विचार को प्रोत्साहित करती है कि जिस प्रकार माँ हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार एक पौधा धरती को जीवनदायिनी ऊर्जा प्रदान करता है। वृक्ष हमारे पर्यावरण का आधार हैं, जो न केवल स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं बल्कि वर्षा संतुलन, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को भी सुरक्षित रखते हैं।