नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि राजधानी में झुग्गियों को तोड़े जाने की अफवाहें एक सोची-समझी साजिश के तहत फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर डेमोलेशन लिस्टें प्रसारित कर कुछ लोग दहशत का माहौल बना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दिल्ली की एक भी झुग्गी या झुग्गी बस्ती को नहीं तोड़ा जाएगा। सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर क्षेत्र में आयोजित एक लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार के पहले 100 दिनों की रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन सौ दिनों में विकास की नींव रखी गई है और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में अनेक ठोस कदम उठाए गए हैं।

विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा, “षड्यंत्र करने वाले सुन लें कि अब यह सरकार रुकने वाली नहीं है। हर घर को पानी, बेहतर सड़कें, स्वच्छ पर्यावरण और यमुना जी की सफाई हमारा लक्ष्य है। हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।”
हैदरपुर क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हैदरपुर क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें शामिल हैं:
- नई सीवर लाइनें:
- हैदरपुर बस स्टैंड से मेन रोड होते हुए हैदरपुर गांव तक
- मेरठ वाली गली
- अंबेडकर कॉलोनी गली नंबर 4
- सहीपुर गांव
- आयुर्वेदिक अस्पताल से शालीमार गांव चौक तक
मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुर्वेदिक झुग्गी क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही सीवर की समस्या का समाधान अब शुरू हो चुका है, जिससे जलभराव और गंदगी से राहत मिलेगी।

अन्य प्रमुख विकास कार्य
- जल निकासी हेतु नई नाली का निर्माण
- चौधरी मेहर चंद्र मार्ग, हैदरपुर गांव में हर वर्ष बारिश के जलभराव को देखते हुए
- लागत: ₹58 लाख
- आउटर रिंग रोड का निर्माण
- मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक
- लागत: ₹13 करोड़
- उद्घाटन देर रात कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया
- मैक्स अस्पताल के सामने नालों का ढकाव और गाद सफाई
- लागत: ₹34 लाख
- पहली बार नालों की पूरी तरह से गाद सफाई कर कार्य पूर्ण किया गया
- नई पानी की पाइपलाइनों का उद्घाटन
- आयुर्वेदिक जेजे क्लस्टर व खदर जेजे क्लस्टर में
- उद्देश्य: नियमित और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करना
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा गैस पाइपलाइन विस्तार
- स्थान: वार्ड 55
- योजना: घर-घर पाइप गैस पहुंचाने की सुविधा