सूरजगढ़, 6 अप्रैल 2025: बुहाना रोड स्थित जगतसिंह नेहरा भवन, सूरजगढ़ में रविवार को पांच दिवसीय योग शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास व योगासन भारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। योग शिविर का उद्घाटन भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने की।
रामपाल सिहाग और प्रीतम सिंह खुगांई के नेतृत्व में हुआ शिविर का संचालन
कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रामपाल सिहाग और योगासन भारत के जिला प्रभारी डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई के नेतृत्व में किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने योग के महत्व और नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि संपत सिंह बारूपाल और विशिष्ट अतिथियों ने व्यक्त किए विचार
शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा बोर्ड के जिला प्रभारी संपत सिंह बारूपाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सूरजगढ़ संगठन मंत्री विजेश पुनिया, चिड़ावा प्रभारी गणेश चेतीवाल और सज्जन कटारिया शामिल रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में योग को जीवन शैली में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और इसके मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभों को विस्तार से बताया।
योगाचार्या सुदेश खरड़िया ने कराया अभ्यास
योगाचार्या सुदेश खरड़िया ने उपस्थित साधकों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकें सिखाईं। उन्होंने कहा कि निरंतर योग अभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी प्राप्त होती है।
सैकड़ों साधकों ने लिया भाग
शिविर में चंद्रमुखी, सुनिता लोहान, मुनेश पुनिया, पप्पू गजराज, रणवीर पुनिया, सरिता सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया और आयोजन की सराहना की।

Advertisement’s
शिविर अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने जताया आभार
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदेव सिंह खरड़िया ने सभी अतिथियों, आयोजकों और साधकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामूहिक ऊर्जा का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि शिविर अगले पांच दिन तक प्रातःकालीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा।