इंदौर, मध्य प्रदेश: खजराना क्षेत्र के शुभ-लाभ प्राइम में हुई डेढ़ करोड़ रुपये और 25 तोला सोने की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लिवइन पार्टनर शिवाली जादौन को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस साजिश में शामिल बर्खास्त सिपाही हीराबहादुर उर्फ हीरू थापा और लोडिंग चालक पिंटू मेहरा को भी हिरासत में लिया है।
चोरी की साजिश और बदले की भावना
एसीपी (संयोगितागंज) तुषार सिंह ने बताया कि शिवाली का अपने लिवइन पार्टनर अंकुश सिंह से विवाद चल रहा था। अंकुश ने कुछ समय पहले साकेत नगर स्थित सैलून का सौदा किया था, जिसके एवज में उसने 1.54 करोड़ रुपये बैग में भरकर अपने वार्डरोब में रखे थे। साथ ही शिवाली के पास भी 5 लाख रुपये नकद और 25 तोला सोना था।

बदले की भावना से शिवाली ने अपने जीजा हीरू थापा को चोरी की योजना में शामिल किया। हीरू ने लोडिंग चालक पिंटू मेहरा के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
चोरी की योजना ऐसे बनी
13 मार्च को शिवाली ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि घर में रखा कैश और सोना गायब हो गया है। जांच के दौरान पुलिस ने एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर हीरू और पिंटू को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 79 लाख 50 हजार रुपये नकद और चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद हुए।
चोरी का तरीका
घटना के दिन शिवाली जानबूझकर अपनी नौकरानी को लेकर निपानिया स्थित स्कूल चली गई। इसी दौरान हीरू और पिंटू बुर्का पहनकर फ्लैट में घुसे। शिवाली ने पहले ही घर की चाबी शू-रैक में छुपा दी थी। दोनों ने चाबी निकाली और केवल ढाई मिनट में वार्डरोब से कैश और सोना चुरा लिया।

इसके बाद वे बिना नंबर प्लेट के स्कूटर से फरार हो गए। बाद में आठ मील क्षेत्र में प्रवीण नामक परिचालक से कार (एमपी 09सीयू 4913) ली और बुर्का उतारकर चापड़ा (देवास) की ओर निकल गए। इसके बाद वे वापस लौट आए ताकि किसी को शक न हो।