शिवपुरी, मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला बांध में शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। बांध के बीच स्थित टापू पर बने सिद्ध बाबा मंदिर पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कैसे हुआ हादसा
शाम करीब 5 बजे खनियाधाना के रजावन गांव के 15 लोग नाव से माताटीला बांध के बीच स्थित मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। अचानक नाव असंतुलित हो गई और पलट गई। श्रद्धालु डूबने लगे और मदद के लिए पुकारने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पानी में कूदकर आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

लापता लोगों की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अब तक किसी लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।
लापता लोग
- शारदा लोधी (55)
- रामदेवी लोधी (35)
- लीला लोधी (40)
- कुमकुम लोधी (15)
- चायना लोधी (14)
- कान्हा लोधी (07)
- शिवा लोधी (08)
सुरक्षित बचाए गए लोग
- शिवराज लोधी (60)
- गुलाब लोधी (40)
- लीला लोधी (45)
- रामदेवी लोधी (50)
- ऊषा लोधी (45)
- सावित्री लोधी (10)
- जानसन लोधी (12)
- नाविक प्रदीप लोधी (18)

अधिकारियों ने किया घटनास्थल का दौरा
जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता। घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।