सूरजगढ़, 26 जनवरी 2025: वैद्य जंयत शर्मा को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 76वें स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। वैद्य जंयत शर्मा, वैद्यराज स्वर्गीय छोटेलाल के पड़पौत्र हैं और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

वैद्य जंयत शर्मा को यह सम्मान आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। उनके नाम तीन विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वे सूरजगढ़ के घरड़ू चौराहे पर स्थित वैद्यराज छोटेलाल आरोग्यमॄ के संचालक भी हैं।
वैद्य जंयत शर्मा को इस सम्मान पर श्री श्याम सेवा समिति पिलानी के व्यवस्थापक अरुण भौमिया बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक चिंतक राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, रा…