गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण मकान में रह रहे लोग बुरी तरह फंस गए। इस हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
दीवार तोड़कर बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मी
सुबह करीब सात बजे पुलिस को कंचन पार्क चौकी क्षेत्र स्थित इस मकान में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल लोनी पुलिस और फायर स्टेशन लोनी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग पूरे तीन मंजिला मकान में फैल चुकी थी, जिससे अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी।

आग पर काबू पाने के लिए 500 मीटर हौज पाइप का उपयोग किया गया। पड़ोसी मकान की छत से तीसरी मंजिल तक पहुंचकर दीवार तोड़ी गई। दीवार तोड़ने के बाद अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से महिला गुलबहार (32 वर्ष), उनके बेटे जान (9 वर्ष) और शान (6 वर्ष) सहित जीशान (9 वर्ष) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मकान में घुसने का रास्ता बंद, बढ़ी मुश्किलें
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मकान में आग लगने के दौरान अंदर प्रवेश करने का कोई सीधा रास्ता नहीं था, जिससे बचाव कार्य में अधिक समय लगा। दीवार तोड़कर ही अंदर घुसने का रास्ता बनाया गया।