चिड़ावा, 23 दिसम्बर 2024: राजस्थान सरकार द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के छठे दिन आज चिड़ावा पंचायत समिति में लगे शिविर पर कुल 12 परिवाद दर्ज किए गए।
शिविर प्रभारी सुभाष कुमावत ने बताया कि 18 से 24 दिसम्बर तक चल रहे सुशासन सप्ताह के शिविर में आज पंचायती राज के 10 व राजस्व के 2 परिवादों सहित कुल 12 परिवाद आए, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचाई गई।
शिविर में प्रधान रोहिताश्व धांगड़ व नव आगंतुक विकास अधिकारी अनिषा बिजारणिया ने परिवादियों को निस्तारण पत्र सौंपे।
इस मौके पर शिविर में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, सहायक विकास अधिकारी विजेंद्र कुमार सोनी, कार्यवाहक विकास अधिकारी सलीमुद्दीन, AAO रतन लाल मील, अमिलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।