गाजा, हमास: इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हमास के राजनीतिक प्रमुख याह्या सिनवार का खात्मा कर दिया है। IDF के अनुसार, गाजा में इजराइल द्वारा किए गए एक बड़े हवाई हमले में याह्या सिनवार समेत हमास के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इजराइली सेना ने डीएनए जांच के बाद इस बात की पुष्टि की है कि मारे गए आतंकियों में से एक याह्या सिनवार है। सिनवार वही आतंकी था जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले की योजना बनाई थी, जिसमें लगभग 1200 इजराइली नागरिकों की जान गई थी।
डीएनए जांच के बाद सिनवार की मौत की पुष्टि
गुरुवार को इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि गाजा में एक बड़े सैन्य अभियान के दौरान हमास के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। प्रारंभिक तस्वीरों और गवाहों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक के याह्या सिनवार होने की संभावना जताई जा रही थी। इजराइली सेना ने डीएनए जांच की मदद से इसकी पहचान की पुष्टि की, जिसके बाद यह साफ हुआ कि मलबे में पाया गया शव याह्या सिनवार का ही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिनवार की मौत की खबरें आई थीं, लेकिन इजराइली सेना तब इसकी पुष्टि नहीं कर पाई थी। इस बार जारी की गई तस्वीरों में सिनवार के सिर पर गहरी चोटें देखी गईं, जिससे उसका पहचानना मुश्किल हो गया था। हालांकि, अब डीएनए जांच से उसकी मौत की पुष्टि हो गई है।
अगस्त में हमास चीफ बना था याह्या सिनवार
याह्या सिनवार को अगस्त 2023 में हमास का प्रमुख बनाया गया था, जब तेहरान में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद उसे संगठन की कमान सौंपी गई थी। 1962 में गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में जन्मा सिनवार, लंबे समय से इजराइल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इजराइल ने उसे तीन बार गिरफ्तार किया था, लेकिन 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले में उसे 127 अन्य कैदियों के साथ रिहा कर दिया गया था। सिनवार की क्रूरता के कारण उसे ‘खान यूनिस का कसाई’ कहा जाता था।
इजराइल के तीन बड़े दुश्मन अब खत्म
याह्या सिनवार का खात्मा इजराइल के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। IDF के अनुसार, सिनवार 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हुए हमास के हमले का मुख्य मास्टरमाइंड था, जिसमें सैकड़ों इजराइली नागरिक मारे गए थे। पिछले तीन महीनों में इजराइल ने अपने तीन सबसे बड़े दुश्मनों को मार गिराया है। सितंबर 2023 में इजराइल ने लेबनान के बेरूत में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को हवाई हमले में निशाना बनाया था। इससे पहले, जुलाई में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो चुकी थी।