चिड़ावा: झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में 9 से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय शक्ति डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, प्रबंधक समिति डांगी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, अजीज खान, वंदना सिंह राठौड़, अंकित कुमार शर्मा, अमित बलवदा, सुभाष वर्मा, नवाब शेख, जगदेव पूनिया, ज्योति बलवदा आदि ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरमार
यह महोत्सव सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों से भरपूर है। कपल डांस कॉम्पिटिशन, मदर-डॉटर फैंसी ड्रेस वॉक, मिस एंड मिसेज़ डांडिया कॉम्पिटिशन, ओपन डांडिया विथ सरप्राइज गिफ्ट, वूमंस लोंग हेयर कॉम्पिटिशन जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, लोक कलाकारों द्वारा लाइव प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं।

लाखों के उपहार
महोत्सव के अंतिम दिन लकी ड्रा के माध्यम से दर्शकों को रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन आदि आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
सभी के लिए खुला
यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है और सभी के लिए खुला है। आप भी इस महोत्सव में शामिल होकर डांडिया की धुनों पर जमकर थिरक सकते हैं।