झुंझुनूं: झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने 9 दिन बाद एडवोकेट शिव कुमार जेवरिया पर हुए हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के केशरीपुरा, सीथल और आंसू के विभिन्न इलाकों से की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में गहन जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
सीओ सीटी विरेन्द्र शर्मा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केशरीपुरा निवासी श्रवण गुर्जर (23) पुत्र रामकुमार, सीथल के साहिल उर्फ नीटू चौधरी (21) पुत्र सहीराम और आंसू शर्मा उर्फ अशोक शर्मा (20) पुत्र भजनलाल शर्मा शामिल हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनसे मामले से संबंधित पूछताछ जारी है।
ओवरटेक को लेकर विवाद
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि झगड़ा एक ओवरटेक की घटना से शुरू हुआ। जब एडवोकेट शिव कुमार जेवरिया कोर्ट से अपने घर जा रहे थे, तब 24 सितंबर की शाम को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज के पास उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई। इसके बाद वकील जेवरिया जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के साथ-साथ उनकी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई।
हत्या की धमकी देकर फरार
हमलावरों ने वकील को जान से मारने की धमकी दी और घटनास्थल से फरार हो गए। यह पूरी घटना काफी तेजी से हुई, जिसके बाद जेवरिया ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में नौ दिन लग गए। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की भी जांच की।