झुंझुनूं, 13 सितम्बर 2024: विधानसभा उप चुनाव में टिकट के लिए सैनी समाज ने अपनी दावेदारी पेश की है। सैनी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस संबंध में जानकारी दी। समाज ने 15 सितंबर को एक राजनैतिक चिंतन सभा बुलाने का निर्णय लिया है।
सभा के संयोजक डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि इस बैठक में झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव के लिए समाज के नेताओं को टिकट देने की मांग पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सैनी समाज दोनों प्रमुख दलों, कांग्रेस और भाजपा, से संख्याबल के आधार पर टिकट देने की अपील करेगा।
डॉ. सैनी ने बताया कि यदि सैनी समाज को कांग्रेस या भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है, तो समाज के 95 प्रतिशत लोग एकजुटता के साथ मतदान करेंगे। यदि टिकट नहीं दिया गया, तो समाज भविष्य में इस विषय पर निर्णय करेगा।
सैनी समाज कल्याण संस्थान के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के जगदीश प्रसाद सैनी और संतोष सैनी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि 15 सितंबर को सुबह 11 बजे सैनी समाज की राजनैतिक चिंतन सभा सेठ नेतराम मेघराज कॉलेज के सामने कैलाश केसरी अस्पताल के पास आयोजित की जाएगी।