झुंझुनूं: रविवार रात मंडावा थाना इलाके में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रघुनाथजी मंदिर के पास स्थित SBI के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 9 लाख रुपए लूट लिए।
यह वारदात रविवार-सोमवार की रात 3 बजे के बीच हुई। मंडावा थाना की गश्ती टीम को जब एटीएम से धुंआ निकलता दिखा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पहले ATM के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया ताकि उनकी वारदात कैद न हो सके। इसके बाद उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटा और उसमें रखे रुपए लूटकर फरार हो गए।
बैंक मैनेजर कमल सिंह ने बताया कि एटीएम में करीब 9 लाख रुपए थे।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और नाकाबंदी भी करा दी है।