Wednesday, July 23, 2025
Homeपिलानी67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के शूटर्स ने इतिहास...

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के शूटर्स ने इतिहास रचा, 13 शूटर इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए

पिलानी, 5 जनवरी 2024: पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 31 निशानेबाज खिलाड़ियों ने 13 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक भोपाल और दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता चैंपियनशिप मे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। अकादमी के 13 निशानेबाज खिलाड़ी मेडल की जीत के साथ इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं।

इन खिलाड़ियों का हुआ है चयन

इंडिया टीम ट्रायल में चयनित होने वाले अकादमी के 13 निशानेबाज दीपिका बांगड़वा, उर्वी फोगाट, प्रियंका श्योराण, बिपाशा जाखड़, कंचन पूनिया, प्रिंस पूनिया, धनंजय भड़िया, गौरव पूनिया, यशवर्धन चौधरी, उत्तम पूनिया, हर्षिल शर्मा, सोमांशु सांगवान और जॉनी शर्मा हैं।

इन्होंने जीते पदक

13 दिसंबर से 5 जनवरी तक थार अकादमी के निशानेबाजों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे पदक जीते हैं, जिनमें प्रिंस पूनिया ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक, सोमांशु सांगवान ने राष्ट्रीय स्तर एसजीएफआई अंडर 17 मे कांस्य पदक, नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता में 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक, इंडिया ओपन प्रतियोगिता में कांस्य पदक, एसजीएफआई अंडर 17 में स्वर्ण पदक राज्य श्रेणी, धनंजय भड़िया ने वेस्ट जोन सीबीएससी में स्वर्ण पदक और एसजीएफआई अंडर 14 राज्य श्रेणी में स्वर्ण पदक, हर्षिल शर्मा राजस्थान राज्य में 1 रजत पदक व 2 कांस्य पदक, प्रियंका श्योराण ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

क्या कहना है कोच धर्मेंद्र डूडी का

अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी व पूर्व आर्मी कोच नरेंद्र डूडी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान निशानेबाजों को विशेष मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की। कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया कि अकादमी के निशानेबाजो ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें पदक और योग्यताओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला मिली। जिन शूटर्स का चयन हुआ वो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप: थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के शूटर्स ने इतिहास रचा, 13 शूटर इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए

अकादमी के इन युवा शूटर्स ने लिया विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा

महिला निशानेबाज: दीपिका बांगड़वा, उर्वी फोगाट, सिया तांडी, कंचन पूनिया, प्रियंका श्योराण, प्रियंका डूडी, बिपाशा जाखड़, अवनी डूडी, मीना बोला व निर्मला चौधरी।

पुरुष निशानेबाज: हर्षिल शर्मा, प्रियवर्त शेखावत, हर्ष श्योराण, प्रशीद श्योराण, जॉनी शर्मा, अंकित पूनिया, गौरव पूनिया, यशवर्धन चौधरी, दीपांशु झाझड़िया, सोमांशु सांगवान, प्रिंस पूनिया, कृष बांगड़वा, यशराज दाधीच, अविनाश कलिया, धनंजय भड़िया, राहुल श्योराण, कपिल धनखड़, आदित्य साईपंवार, ध्रुव चोटिया, उत्तम पूनिया व निशांत पूनिया।

थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों की उपलब्धियाँ प्रतिभाशाली युवा निशानेबाजों को विकसित करने के लिए अकादमी की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ, थार अकादमी ने शूटिंग खेलों की दुनिया में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!