Saturday, May 17, 2025
Homeगुढा11 माह से फरार चल रहे सिगनौर में जानलेवा हमले के आरोपी...

11 माह से फरार चल रहे सिगनौर में जानलेवा हमले के आरोपी विकास कुमार को बसावा से किया गया दस्तयाब

गुढ़ागौड़जी,14 मई 2025 पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में लगभग 11 माह पूर्व हुई गंभीर मारपीट की घटना के फरार मुख्य आरोपी विकास कुमार को गुढ़ागौड़जी पुलिस ने बसावा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध 27 जून 2024 को जानलेवा हमले और लूटपाट का मामला दर्ज किया गया था।

28 जून 2024 को सिगनौर निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि उसके चाचा भागीरथ सिंह गोदारा, मकान की छत भरवाने के बाद खेत वाले घर लौट रहे थे। रास्ते में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिगनौर के सामने उनकी मोटरसाइकिल को कुछ लोगों ने घेर लिया।

हमलावरों में बबलू सिंह उर्फ जोगेन्द्र सिंह निवासी मझाऊ, राजवीर और चन्द्रपाल निवासी सिगनौर, विकास कुमार नेहरा निवासी रघुनाथपुरा, श्रवण कुमार निवासी सिगनौर और तीन-चार अन्य युवक शामिल थे।

विकास नेहरा ने लाठी से भागीरथ सिंह के सिर पर वार किया, जिससे वे नीचे गिर गए। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठियों से हमला किया। इस हमले के दौरान उन्होंने कहा कि यह रामधन से बदला लेने की कार्रवाई है।

भागीरथ सिंह के शोर मचाने पर भंवरलाल और राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपी भाग गए। जाते समय विकास नेहरा ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि अगली बार गोली मार देगा।

भागीरथ सिंह के पास मजदूरी के 45,000 रुपये थे, जो राजवीर और विकास ने जबरन छीन लिए। घायल अवस्था में भागीरथ को गुढ़ागौड़जी अस्पताल से सीकर रेफर किया गया।

थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने 11 माह से फरार चल रहे विकास कुमार पुत्र शिशराम, निवासी रघुनाथपुरा को बसावा से दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

गुढ़ागौड़जी पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!