बुहाना, 6 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सोहली गांव में रविवार को शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सोहली से दुलोठ जाने वाले मार्ग को जाम करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

हिस्ट्रीशीटर समेत दो ने नहीं मानी समझाइश
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब ठेके के खिलाफ सड़क जाम करने की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो करीब 7-8 लोग रास्ते पर बैठे हुए थे। इनमें से अधिकतर लोग पुलिस की समझाइश के बाद मान गए, लेकिन अनुज उर्फ पप्पू और महेन्द्र विरोध पर अड़े रहे।
अनुज उर्फ पप्पू का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, अनुज उर्फ पप्पू पचेरी कलां थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। दोनों आरोपितों ने बार-बार समझाने के बावजूद आंदोलन खत्म नहीं किया और शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर दी।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
इस पर पुलिस ने अनुज और महेन्द्र को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस द्वारा निगरानी बनाए रखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी शराब ठेके को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है।