चिड़ावा: उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम सेहीकलां में आगामी 25 जुलाई से पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत इस सात दिवसीय आयोजन का समापन 31 जुलाई को होगा। यह कार्यक्रम ग्राम की धर्मशाला के पास स्थित प्राचीन शिवालय परिसर में संपन्न किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी अपेक्षित है।
आयोजन समिति के अनुसार शिव महापुराण कथा का वाचन वाणी भूषण प्रभुशरण तिवाड़ी द्वारा व्यास पीठ से किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाली कथा में भक्तों को शिव महिमा, अध्यात्म, कर्मयोग और भक्ति के महत्व पर आधारित प्रसंगों की व्याख्या सुनने को मिलेगी। कथा के दौरान भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति और सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करेंगी।
गांव की ओर से सामूहिक रूप से आयोजित इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। गांव के युवाओं और महिलाओं में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्रावण मास में शिव उपासना का विशेष महत्व होता है, ऐसे में यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करेगा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक समरसता को भी सशक्त बनाएगा। आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर आयोजन का लाभ लेने का आह्वान किया है।
यह आयोजन सेहीकलां गांव में पहली बार इतने भव्य स्वरूप में हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग गौरव का अनुभव कर रहे हैं। शिव महापुराण कथा के माध्यम से धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना का प्रसार भी सुनिश्चित होगा, जो इस आयोजन को विशेष बनाता है।