सिंघाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ममित कुमार निवासी हरियाणा को सिंघाना सर्किल से गिरफ्तार किया है।
बदमाश के पास अलग अलग बैकों के 27 एटीएम कार्ड मिले है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर बदमाश ने अपनी गैंग के साथ हरियाणा और राजस्थान में कई जगह एटीएम चेंज कर लोगो के खाते से रुपये निकालकर धोखाधडी की है।
शातिर बदमाश ने शेखावाटी के झुझुनुं, निमकाथाना व सीकर जिले में मुख्य रुप से वारदात करना बताया है। गिरफ्तार आरोपी व उसकी गैंग भोले-भाले लोगो के पिछे खडे रहकर एटीएम बदलकर उसी कलर का एटीएम देकर दूसरी जगह जाकर रुपये निकाल कर वारदात को अजांम देते हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश ने एटीएम बदलकर अब तक 12 महीनो में 25 लाख रुपये की धोखाधडी की है। बरहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में गहनता से अनुसंधान कर रही है।