सऊदी अरब में अल्कोहल स्टोर: सऊदी अरब देश की राजधानी रियाद में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है. यह स्टोर विशेष रूप से गैर-मुस्लिम राजनयिकों को सर्विस देगा. योजना से परिचित एक सूत्र ने बुधवार (24 जनवरी) को यह जानकारी दी. इसके अलावा इस संबंध में एक डॉक्यूमेंट भी सामने आया है.
जावया (Zawya) न्यूज का दावा है कि इस दस्तावेज में कहा गया है कि ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए एक मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड प्राप्त करना होगा. हालांकि, ग्राहक सीमित मात्रा में शराब खरीद सकेंगे.
मासिक कोटा का करना होगा पालन
दस्तावेज के मुताबिक ग्राहक मासिक कोटा के हिसाब से ही शराब खरीद सकेंगे. सऊदी सरकार ने यह कदम विजन 2030 नामक व्यापक योजना के तहत उठाया है. गौरतलब है कि सरकार ने तेल- श्रोत खाली हो जाने के बाद अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए विजिन 2030 योजना बनाई है.
डिप्लोमैटिक क्वार्टर में खोला जाएगा स्टोर
दस्तावेज में कहा गया है कि नया स्टोर रियाद के डिप्लोमैटिक क्वार्टर में खोला जाएगा, जहां करीब में दूतावास और राजनयिक रहते हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अन्य गैर-मुस्लिम प्रवासी इसमें आ सकते हैं या नहीं. बता दें कि सऊदी अरब में लाखों प्रवासी रहते हैं. इनमें से अधिकतर एशिया और मिस्र से आए मुस्लिम कामगार हैं. सूत्र ने कहा कि स्टोर आने वाले हफ्तों में खुलने की उम्मीद है.
शराब पीने पर सख्त सजा
शराब का स्टोर खोलने के फैसले को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सुधार के कदमों से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फैसले से सऊदी अरब पर अपने ऊपर लगे रूढ़िवादी मुस्लिम देश के ठप्पे को हटाना चाहता है. सऊदी अरब में शराब पीने के खिलाफ सख्त कानून हैं. शराब पीने वाले शख्स को यहां कोड़े मारने की सजा दी जाती है. हालांकि, अब इसे जेल की सजा से बदल दिया गया है.
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल