वरीया भग जी, बालोतरा (बाड़मेर) के संत नारायण भारती जी महाराज आज चिड़ावा पधार रहे हैं। दोपहर 2 बजे देवी जी के मन्दिर के पास स्थित टीबड़ा गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया जाएगा।
27 को चिड़ावा में ही देवस्थान भ्रमण और 27-28 को वृंदावन भडूंदा में धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
सिविल इंजीनियरिंग अनिल कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को टीबड़ा गेस्ट हाउस में रात्री विश्राम के बाद शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सुबह संत नारायण भारती जी महाराज चिड़ावा नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। बाद में 27 अक्टूबर को ही वे वृंदावन भडूंदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे, जहां शाम को उनके प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। शनिवार, 28 अक्टूबर को सुबह वृंदावन भडूंदा में ही शिव परिवार तथा राम दरबार की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी संत श्रेष्ठ शामिल होंगे। सांयकाल वापस चिड़ावा आगमन के बाद वे विश्राम के उपरांत भक्तों व विशिष्ट जनों से भेंट करेंगे।
29 अक्टूबर को भंडारा व प्रवचन
शनिवार, 29 अक्टूबर को सांय 6:30 बजे से टीबड़ा गेस्ट हाउस में भंडारे का आयोजन होगा, जिसके बाद रात्रि 8:30 बजे से महाराज का प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है।
30 अक्टूबर को चिड़ावा से बालोतरा के लिए करेंगे प्रस्थान
संत नारायण भारती जी महाराज रविवार को सुबह चिड़ावा से रवाना हो कर शाकम्बरी माता, मनसा माता आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सालासर पहुंचेंगे और रात्री विश्राम सालासर में ही कर 31 अक्टूबर को सुबह वहां से वरीया भग जी बालोतरा (बाड़मेर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
संत नारायण भारती जी महाराज के चिड़ावा प्रवास व अन्य कार्यक्रमों के सन्दर्भ में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नं +91 75689 21110 पर सम्पर्क किया जा सकता है।