लखनऊ-मेरठ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत: उत्तर रेलवे ने लखनऊ से मेरठ के बीच एक और महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ते हुए नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन 1 सितंबर 2024 से नियमित रूप से चलनी शुरू होगी, जिसमें लखनऊ से चलने वाली यह ट्रेन 3 सितंबर से मेरठ से भी संचालित होगी। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों के लिए एक उच्च स्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।
सप्ताह के छह दिन चलेगी ट्रेन, मंगलवार को होगा अवकाश
उत्तर रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के छह दिन चलेगी, जबकि मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा। ट्रेन में कुल आठ बोगियां होंगी, जिनमें एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास शामिल हैं। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रियों को तेजी से पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी।
458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी और 458 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन के किराये की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि एसी चेयरकार का किराया 1500 से 1800 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 रुपये के बीच हो सकता है।
यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी यात्रा
इस नई ट्रेन सेवा से लखनऊ और मेरठ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प होगी जो तेजी से यात्रा करना चाहते हैं और सफर के दौरान आरामदायक और सुरक्षित अनुभव की उम्मीद करते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की आधुनिक सुविधाएं और तेज गति इसे यात्रियों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं। ट्रेन के संचालन की तिथि तय होने के साथ ही जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी