झुंझुनू, 20 सितम्बर 2024: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कल(21 सितम्बर) को झुंझुनू जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आएंगे। अपने इस दौरे में वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
- सुबह 08:30 बजे: जयपुर से बुडाना (झुंझुनू) के लिए प्रस्थान।
- सुबह 11:00 बजे: बुडाना में मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे।
- दोपहर 12:00 बजे: ए-1 रीको में कांग्रेस कार्यालय, बुडाना में प्रेस वार्ता करेंगे।
- दोपहर 02:15 बजे: रीको झुंझुनू में सेठ मोतीलाल स्टेडियम में टेंट व्यवसायियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 04:00 बजे: झुंझुनू के कलवा पहुंच कर स्वर्गीय सुंदरलाल काका को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
- शाम 05:00 बजे: कलवा (झुंझुनू) से काठूसर (बहेड़) के लिए प्रस्थान।
- शाम 06:00 बजे: काठूसर (बहेड़) पहुंचेंगे और वहां वाया नारनोली कार्यक्रम का समापन करेंगे।
इस दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।





