झुंझुनू, 6 अप्रैल 2025: राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री डॉ. खानू खान बुधवाली आज 6 अप्रैल को वक्फ संपत्तियों के निरीक्षण के लिए झुंझुनू जिले के दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य जिले में स्थित वक्फ संपत्तियों की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना है।

प्राप्त सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. बुधवाली जयपुर से दोपहर आज 12:00 बजे रवाना हुए। वे दोपहर 2:30 बजे सीकर जिले के खंडेला तहसील कार्यालय पहुंचें, जहां वे वक्फ संबंधित संपत्तियों की जानकारी लेंगे। इसके पश्चात वे 3:30 बजे खंडेला से रवाना होकर 4:30 बजे झुंझुनू जिले की कुहाड़ू तहसील पहुंचेंगे।
कुहाड़ू में डॉ. खानू खान वक्फ संपत्तियों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व वक्फ कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। कुहाड़ू में कार्यक्रम के उपरांत वे शाम 6:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे रात 10:00 बजे वापस पहुंचेंगे।

Advertisement’s
डॉ. खानू खान की सुरक्षा और कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए जयपुर, सीकर और झुंझुनू जिला प्रशासन व पुलिस को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, वक्फ बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी और सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारी इस दौरे में समन्वय करेंगे।