भारत Vs ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 90 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया, जिसमें आखिरी दिन भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे।
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हालांकि शानदार पारी खेलते हुए 84 रन बनाए और टीम को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 208 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से यह पारी खेली। लेकिन उनका आउट होना इस मैच का सबसे विवादास्पद पल बन गया।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर विवाद
भारतीय पारी के 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस का सहारा लिया।
तीसरे अंपायर शारफुद्दौला (बांग्लादेश) ने रीप्ले देखने के बाद फैसला पलटते हुए उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, रीप्ले में अल्ट्राएज (RTS) पर कोई स्पाइक नहीं दिखा, लेकिन गेंद के डिफ्लेक्शन के आधार पर उन्हें आउट दिया गया। इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच बहस छेड़ दी।
"I can see the ball has made contact with the gloves. Joel, you need to change your decision."
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
And with that, Jaiswal is out! #AUSvIND pic.twitter.com/biOQP4ZeDB
सुनील गावस्कर ने फैसले पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तीसरे अंपायर के इस फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यदि तकनीक का उपयोग करना है, तो उसे सही तरीके से किया जाना चाहिए। जब तीसरा अंपायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था, तो ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखना चाहिए था।”
यशस्वी जायसवाल भी अपने आउट होने से असंतुष्ट दिखे और फैसले के बाद मैदानी अंपायर से बात करते नजर आए।
मैच का संक्षिप्त विवरण
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 450 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 270 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 160 रन बनाकर भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, और केएल राहुल फ्लॉप रहे। टीम 249 रन पर ऑलआउट हो गई।
Whatever conversation Jaiswal had with Head in between the appeal and DRS, Head came away from it thinking it was out #AUSvIND pic.twitter.com/FeMfqxlJtI
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की टीम
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।