पिलानी, 30 अगस्त 2024: भारतीय सेना द्वारा आयोजित थल सेना में कमीशंड ऑफिसर (लेफ्टिनेंट) पद हेतु अपने वर्ग में पिलानी पंचायत समिति के भोबिया गांव के गौतम शर्मा (मयंक) ने ऑल इंडिया टॉप किया है। गौतम की इस उपलब्धि पर आज गांव के सभी लोग गौरवान्वित हैं।
गौतम शर्मा के पिता रविंद्र कुमार शर्मा भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत होकर वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यरत है। गौतम शर्मा के दादाजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा का सपना अपने बेटे को सेना में अधिकारी के रूप में देखने का था, वह सपना उनके पोते गौतम शर्मा (मयंक) ने साकार कर अपने दादाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गौतम शर्मा के कमीशंड ऑफिसर परीक्षा में टॉप करने पर परदादी जमुना देवी, दादी सुमित्रा देवी, दादा रतन शर्मा, दादी चम्पा देवी, माता-पिता रविंद्र कुमार – मनोज देवी, चाचा सक्षम शर्मा, बुआ फूफा सुनील – प्रमिला देवी, अनिल – निर्मला देवी, नवनीत – साक्षी, व छोटी बहन ऋजु शर्मा आदि परिजनों व ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं।
समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने बताया कि हमारे गांव में कमीशंड ऑफिसर पद पर चयनित होने वाले गौतम शर्मा पहले अधिकारी हैं।