चिड़ावा 14 सितम्बर: चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का संचालन व्याख्याता तेजपाल सिंह शेखावत और निधि शर्मा ने किया। रोमांचक मुकाबले के बाद टीम ‘बी’ विजेता घोषित हुई। इस टीम में दिनेश, साहिल, कमलेश, संयम, पूनम और नीलम शामिल थे।
विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी भाषा के महत्व और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और इसे हमें गर्व के साथ बोलना चाहिए।