पिलानी, 09 जुलाई 2024: भारत सरकार द्वारा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए नवीन पाठ्यक्रम 2024 तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम को राजस्थान के सन्दर्भ में ग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए गतिविधि पुस्तिका, साप्ताहिक खेल कैलेंडर तथा बच्चों के लिए वर्क बुक तैयार की जा रही है।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, पिलानी की टीम लीडर नंदिनी राजपूत ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहली बार 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पढ़ाए जाने के लिए अनुशंसित पाठ्यक्रम जारी किया है, जिससे देश भर में 14 लाख आंगनवाड़ियों में प्री-स्कूल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
नंदिनी राजपूत ने बताया कि नवीन सामग्री की फील्ड टेस्टिंग हेतु राजस्थान के 120 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। झुंझुनू जिले में चिड़ावा व सूरजगढ़ ब्लॉक से आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। इस क्रम में “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन पिलानी” द्वारा चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर को फील्ड टेस्टिंग के लिए प्रशिक्षण करवाया गया।
प्रशिक्षण प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की टीम लीडर नंदिनी राजपूत व टीम के अन्य सदस्यों महेंद्र देवी, सुनीता, संजू, मंजेश, संजू कंवर, दीपिका व पपीता द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की चिड़ावा ब्लॉक सीडीपीओ प्रभा लाम्बा व सुपरवाइजर मुनेश, ममता, कृष्णा, मीना, विमला, रुकसार और कमलेश व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी, सुनिता, सजना, मंजू , कृपा व सुनिता प्रथम आदि उपस्थित रही।