सिंघाना: 14 फरवरी 2025: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में शुक्रवार सुबह पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, घरड़ाना खुर्द द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विद्यालय से शहीद स्मारक तक निकाली गई तिरंगा रैली में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे गांव में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी, जिससे माहौल देशप्रेम से भर उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार स्वामी, व्याख्याता संगीता डांगी, मंजू, अभय सिंह, ज्योति राव, राधे श्याम, वरिष्ठ अध्यापक मीर सिंह, विक्रम सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।